16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

रोजमर्रा के सामान में की कीमतों में वृद्धि से आम लोग परेशान हैं. ऐसे में महंगाई के खिलाफ दक्षिण कोलकाता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गरियाहाट जंक्शन पर प्रदर्शन किया.

कोलकाता. रोजमर्रा के सामान में की कीमतों में वृद्धि से आम लोग परेशान हैं. ऐसे में महंगाई के खिलाफ दक्षिण कोलकाता जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गरियाहाट जंक्शन पर प्रदर्शन किया. गले में खाने की थाली लटका कर कांग्रेस के नेताओं ने सरकार से सवाल किया कि महंगाई इस कदर बढ़ी है कि वे लोग खायें क्या? प्रदर्शनकारियों को आम लोगों का समर्थन मिला. प्रदीप प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से कीमतें बढ़ी हैं, आम लोग मुश्किल में आ गये हैं. लोगों के पास रोजगार का अवसर सिमटता जा रहा है. लेकिन महंगाई दिनों-दिन बढ़ती जा रही है. राज्य व केंद्र सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से विफल है. इसकी वजह से आमलोगों का जीवन दूभर हो गया है. लोगों को भरमाने के लिए राज्य सरकार की ओर से टास्क फोर्स के गठन का एलान किया जाता है. लेकिन लोगों की समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया जाता है. इसके खिलाफ उनलोगों का आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें