पानागढ़ में खाद्य पदार्थों की महंगाई को लेकर कांग्रेस ने जताया प्रतिवाद

कहा गया कि वस्तुओं की कीमतों पर सरकार का नियंत्रण नहीं रहा है. आम जनता की कमर महंगाई से टूट गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 12:39 AM

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार में साग-सब्जी, फल-फूल व अन्य खाद्य पदार्थों की महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. रोजमर्रा की वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों को लेकर केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथ लिया गया. कहा गया कि वस्तुओं की कीमतों पर सरकार का नियंत्रण नहीं रहा है. आम जनता की कमर महंगाई से टूट गयी है. कांकसा ब्लॉक कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. मौके पर कांकसा ब्लॉक कांग्रेस के पार्टी अध्यक्ष पूरब बनर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष मोजम्मिल हक, कांकसा क्षेत्र अध्यक्ष शंकर साव, महिला अध्यक्ष सुल्ताना बीबी शेख, देवाशीष विश्वास आदि नेतागण मौजूद थे. प्रदर्शनरत कांग्रेसियों ने गले में सब्जियों की माला पहन कर महंगाई पर विक्षोभ जताया. रोजमर्रा की जरूरी चीजों की मूल्यवृद्धि के खिलाफ यह विरोध जुलूस पानागढ़ रेलपार टंकीतला, स्टेशन रोड पानागढ़ बाजार आदि स्थानों से होकर गुजरा. ब्लॉक पार्टी अध्यक्ष पूरब बनर्जी ने कहा कि फल-फूल, साग-सब्जियों और दैनिक जरूरत की वस्तुओं के भाव आसमान छू रहे हैं, इन्हें नियंत्रित करने के बजाय राज्य सरकार का टास्कफोर्स सो रहा है. आम आदमी को बंगाल में दीदी के लक्ष्मी भंडार और केंद्र के अच्छे दिन का सपना दिखाया जा रहा है. असामान्य मूल्यवृद्धि के खिलाफ कांकसा ब्लॉक कांग्रेस ने जम कर प्रतिवाद जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version