Lok Sabha Election 2024 : आज उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024 : शनिवार की रात माकपा नेताओं की कांग्रेस लीडर्स के साथ वर्चुअल बैठक हुई. कुछ सीटों पर पेंच फंस सकता है. हालांकि बातचीत कर इसे सुलझाने का दावा भी किया जा रहा है. वाममोर्चा ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

By Shinki Singh | March 18, 2024 12:59 PM
an image

कांग्रेस सोमवार को राज्य में अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. कांग्रेस (Congress) सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 से 12 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा की जा सकती है. बताया गया है कि बहरमपुर से अधीर चौधरी उम्मीदवार हो सकते हैं. वहीं, पुरुलिया से नेपाल महतो चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा प्रदीप भट्टाचार्य को कोलकाता उत्तर से उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा है. साथ ही मालदा दक्षिण से ईशा खान चौधरी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है.

10 से 12 सीटों पर पार्टी उतार सकती है प्रत्याशी

सूत्रों के मुताबिक, यदि दीपा दासमुंशी चुनाव लड़ने को तैयार होती हैं, तो उन्हें रायगंज से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. दार्जिलिंग से विनय तमांग उम्मीदवार हो सकते हैं. मालदा उत्तर से आलम मुश्ताक चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात माकपा नेताओं की कांग्रेस लीडर्स के साथ वर्चुअल बैठक हुई. कुछ सीटों पर पेंच फंस सकता है. हालांकि बातचीत कर इसे सुलझाने का दावा भी किया जा रहा है. वाममोर्चा ने 16 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी सर पर बैंडेज लगी स्थिति में पहुंची गार्डेनरीच, जानें क्या कहा सीएम ने..

Exit mobile version