पुरुलिया. शहर के तड़ित भवन मंडल विद्युत कार्यालय का सोमवार को जिला कांग्रेस की ओर से घेराव किया गया. प्रदर्शनकारियों की शिकायत है कि जिले में उपभोक्ताओं पर बिजली बिल का बोझ काफी बढ़ गया है. मीटर की रीडिंग प्रति माह नहीं होने से जो बिल आता है, वो ग्राहकों पर भारी पड़ रहा है. इसके अलावा बिजली की दरें घटानी होंगी. ऐसी ही कई मांगों को लेकर प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने विद्युत कार्यालय के मंडल अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा. घेराव प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस के सचिव सोहेल दादा खान, सलिल कुमार मांझी, ताजुल हुदा, निर्मल महतो के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे, वर्षों से मांग की जा रही है कि बिजली विभाग की ओर से उपभोक्ताओं के हित में प्रति माह रीडिंग करके बिल भेजा जाये, ताकि अतिरिक्त स्लैब का बोझ उपभोक्ताओं पर ना पड़े. मासिक रीडिंग के आधार पर बिल भेजने से उपभोक्ताओं को सहूलियत होगी. ऐसा करने से बिजली का बिल चुकाना ग्राहकों के बस में होगा. इसके अलावा किसानों को बिजली में सब्सिडी देनी होगी और बिजली के नये कनेक्शन पाने के इच्छुक किसानों को संबद्ध प्रक्रिया में ढील दी जाये. इसके अलावा आये दिन बिजली गुल होने लगी है. बिजली विभाग को इस पर विशेष ध्यान देना होगा और 24 घंटा बिजली मुहैया करानी होगी. कांग्रेस की शिकायत है कि पश्चिम बंगाल में बिजली की दर प्रति यूनिट देश में सर्वाधिक है. इसलिए उपभोक्ताओं के हित में बिजली की दरें घटानी होंगी. मांगें नहीं मानने पर जिला कांग्रेस की ओर से बड़ा आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है