महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने निकाला जुलूस

वहीं राज्य की तृणमूल सरकार भी बराबर की दोषी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 1:21 AM

जामुड़िया. जामुड़िया ब्लॉक दो कांग्रेस कमेटी की ओर से बढ़ती महंगाई के खिलाफ खास केंदा बाजार में जुलूस निकाला गया. जुलूस खास केंदा कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ जो चिंचुड़िया मोड़ होते हुए पुनः खास केंदा कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर समाप्त हुआ. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के जामुड़िया ब्लॉक 2 अध्यक्ष भक्तिपद चक्रवर्ती ने कहा कि मंहगाई की आग में पूरा देश जल रहा है, जिसके लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से जिम्मेवार है. उन्होंने कहा कि सब्जियों की कीमत इतनी बढ़ गयी है कि आम आदमी की थाली से सब्जी गायब हो गयी है. इसके अलावा रोजमर्रा के जीवन में आने वाले जरूरी सामानों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. वहीं राज्य की तृणमूल सरकार भी बराबर की दोषी है. महंगाई पर रोकथाम के लिए सरकार को जरूरी पहल करने की जरूरत है. इस दौरान ब्लॉक युवा कांग्रेस नेता मिथुन हरिजन, कांग्रेस नेता संजीव मुखर्जी, शिरीश मुखर्जी, पार्थ मंडल, युवा नेता जुबैद शेख आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version