कोलकाता. मालदा में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. मृतक का नाम अकमल शेख बताया गया है. घटना शनिवार की रात मालदा के मानिकचल थाना के जेसारत टोली इलाके में हुई. कांग्रेस की ओर से ग्राम पंचायत की प्रधान के पति पर हमला करने का आरोप लगाया गया है. कांग्रेस नेता शेख सैफुद्दीन ने कहा कि चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही पंचायत प्रधान के पति लगातार धमकी दे रहे थे. शनिवार की रात धरमपुर बाजार से लौटते समय धारदार हथियार से उस पर हमला किया गया. गंभीर हालत में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. चिकित्सा चलने के दौरान उसकी मौत हो गयी.
दूसरी ओर तृणमूल ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया. तृणमूल ने बताया कि पारिवारिक विवाद में यह हमला हुआ है. इससे तृणमूल का कोई लेना-देना नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है