27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई के खिलाफ कांग्रेसी उतरे सड़क पर

राज्य व केंद्र सरकार को खड़ा किया कठघरे में

दुर्गापुर. बाजार में रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि का आरोप लगाते हुए कांग्रेस की ओर से रविवार को विरोध रैली निकाली गयी. इस दिन कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती के नेतृत्व में सरकार की निरर्थकता और टास्क फोर्स की अक्षमता के खिलाफ बेनाचिटी स्टील मार्केट से सब्जी बाजार तक विरोध रैली निकाली गयी. जिसका आमजनों ने अभूतपूर्व समर्थन दिया. इस दिन कांग्रेसियों ने गले में खाने की थाली लटका कर महंगाई को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया. देवेश चक्रवर्ती ने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है. महंगाई इस कदर बढ़ी है कि वे लोग क्या खायें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कीमतें बढ़ी हैं, आम लोग मुश्किल में आ गये हैं. राज्य व केंद्र सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से विफल दिख रही है. लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. लोगों को भरमाने के लिए राज्य सरकार की ओर से टास्क फोर्स के गठन का एलान किया गया है. लेकिन लोगों की समस्या का स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है. उन्होंने कहा कि महंगाई के खिलाफ उनका आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें