महंगाई के खिलाफ जुलूस

इस मौके पर जामुड़िया ब्लाक एक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परितोष बाउरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार का बाजार पर कोई नियंत्रण नहीं रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 1:45 AM

जामुड़िया. जामुड़िया ब्लाक एक कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर खाद्य सामग्री, सब्जियों और बिजली के बिलों में बढ़ोतरी के प्रतिवाद में एक जुलूस निकाला गया. जिसमें राज्य सरकार से अविलंब सामानों की कीमतों में कम करने की मांग की गयी. इस मौके पर जामुड़िया ब्लाक एक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परितोष बाउरी ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार का बाजार पर कोई नियंत्रण नहीं रहा. रोजाना के इस्तेमाल में आने वाले सामानों के भाव कृत्रिम रूप से बढ़ाये जा रहे हैं. सरकार कल्याणकारी भावना के तहत काम करे और दमन के तरीके अपनाना छोड़ दे. पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वनाथ यादव ने कहा कि सरकार की पॉलिसी जनता को राहत देने वाली नहीं है .पूरे देश में पश्चिम बंगाल की बिजली की दर प्रति यूनिट सबसे ज्यादा है. स्मार्ट मीटर आने से मध्यम वर्ग और गरीबों की परेशानी और बढ़ेगी. खाद्य पदार्थों के दामों में सरकार का अब कोई नियंत्रण नहीं रहा. तो ये कैसे कहा जा सकता है कि ये सरकार मां माटी और मानुष की सरकार है. नबान्न से लेकर पंचायत तक तृणमूल की सरकार पालिसी पैरालिसिस की शिकार है. इस अवसर पर पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रसेनजीत पोइतुंडी, पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सोमनाथ चटर्जी, जामुड़िया ब्लाक एक कांग्रेस कमेटी के भूतपूर्व अध्यक्ष सोरेन चौधरी, पश्चिम वर्धमान जिला युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहम्मद फिरोज खान एवं चंदन शर्मा, जामुड़िया विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद सिराज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शांति गोपाल साधू, शेख इम्तियाज, गंगा नोनिया, शेख नाजिर, चंदन धीवर, मोहम्मद मिनाज अंसारी, राहुल रंजन, मिथुन हरिजन एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version