हुगली. रिसड़ा के बागखाल में आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ वाम कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया. इसके बाद श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल उम्मीदवार कल्याण बनर्जी ने बागखाल से विधानचंद्र कॉलेज तक प्रचार किया. जुलूस में परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, श्रीरामपुर के विधायक सुदीप्त राय, रिसड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्र, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, अशोक देवटिया आदि शामिल रहे. मौके पर परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था इतनी अच्छी है कि कोई भी आतंकवादी लंबे समय तक सुरक्षित नहीं रह पायेगा. पुलिस की सक्रियता से कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. हाल में बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट के दो आरोपी जहां से पकड़े गये, वह क्षेत्र भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी का राजनीतिक क्षेत्र है. यानी पश्चिम बंगाल में आतंकवादियों को प्रवेश कराकर कानून-व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का कोई षड्यंत्र है. इसकी जांच होनी चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
राज्य की कानून व्यवस्था के खिलाफ रचा जा रहा षड्यंत्र : स्नेहाशीष
वाम कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कांग्रेस का झंडा थाम लिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement