23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में रोज हो रहे हैं करीब 85 हजार टेली कंसल्टेशन

ग्रामीण लोगों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से टेली मेडिसिन की व्यवस्था की गयी.

कोलकाता. ग्रामीण लोगों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार की ओर से टेली मेडिसिन की व्यवस्था की गयी. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि राज्य में प्रतिदिन करीब 85 हजार टेली कंसल्टेशन होते हैं. यह बातें गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरुप निगम ने कहीं. उन्होंने ये बातें सीआइआइ पश्चिम बंगाल द्वारा आयोजित आठवें नर्सिंग कॉन्क्लेव में कहीं. उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में देश में नर्सों को बढ़ावा दिये जाने की आवश्यकता है. समय की मांग के अनुसार, भारत को यूनाइटेड किंगडम की तरह ‘नर्सिंग प्रैक्टिशनर्स’ पद सृजित करना चाहिए. श्री निगम ने आगे कहा कि नर्सिंग में युवा पीढ़ी का भविष्य उज्ज्वल है और भविष्य में प्रासंगिक बने रहने के लिए नर्सों को नयी तकनीकों, आधुनिक उपकरणों, टेलीमेडिसिन की जरूरतों, स्वास्थ्य सेवा में नवीनतम रुझानों को समझने की आवश्यकता होगी. बदलते स्वास्थ्य सेवा के साथ प्रासंगिक बने रहने के लिए अपने ज्ञान में नित नयापन लाना पड़ेगा. श्री निगम ने आगे कहा, ‘देश अपेक्षाकृत युवा है और आने वाले समय में इसकी उम्र बढ़ेगी. हम एक बड़ी आबादी वाले देश होने के कारण विकास की तीव्र गति से आगे बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य सेवा की मांग बढ़ेगी. हमें स्वास्थ्य सेवा और बुनियादी ढांचे के विकास की क्षमता में कुशल जनशक्ति की आवश्यकता है. इसके साथ ही उन्होंने नर्सों को दवा व करुणा के साथ मरीजों की चिकित्सा किये जाने का सुझाव दिया. इस मौके पर मेंटर, हेल्थकेयर टास्कफोर्सऔर वुडलैंड अस्पताल के एमडी व सीईओ रूपक बरुआ ने भी अपने विचार रखे. इस दौरान भारतीय नर्सिंग परिषद की नवीनतम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा गया कि 31 मार्च 2023 तक पश्चिम बंगाल में 1800 एएनएम नर्सिंग सीटें, 8631 जीएनएम सीटें, 5355 बीएससी (नर्सिंग) और 460 एमएससी (नर्सिंग) सीटें हैं. इसके अतिरिक्त पश्चिम बंगाल में 69709 एएनएम (सहायक नर्स ), 76318 आरएन और आरएम (पंजीकृत नर्स और पंजीकृत दाइयां) और 12854 एलएचवी (लेडी हेल्थ विजिटर) हैं. सम्मेलन में अन्य वक्ताओं में नर्सिंग ऑनर सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ. उषा उकांडे, अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स लिमिटेड की नर्सिंग निदेशक-पूर्वी क्षेत्र कैप्टन मधुकरी रे, फोर्टिस हॉस्पिटल्स की नर्सिंग प्रमुख डोली विश्वास, मणिपाल हॉस्पिटल्स की नर्सिंग प्रशासन की महाप्रबंधक बिदिशा बसु, वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लिमिटेड की नर्सिंग निदेशक एलो सेनगुप्ता, सीके बिरला-सीएमआरआइ हॉस्पिटल की नर्सिंग प्रमुख विजयलक्ष्मी ए नायर, नारायणा हेल्थ की कालिंदी गुप्ता शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें