मवेशी लदा कंटेनर जब्त, तीन पकड़े गये
बीएसएफ, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुडी सेक्टर के अंतर्गत 176 बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी फूलबाड़ी इलाके से मवेशियों से लदा एक कंटेनर को पकड़ा.
कोलकाता. असम से पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में मवेशियों की तस्करी की योजना को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने विफल कर दिया. बीएसएफ, उत्तर बंगाल फ्रंटियर के सिलीगुडी सेक्टर के अंतर्गत 176 बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी फूलबाड़ी इलाके से मवेशियों से लदा एक कंटेनर को पकड़ा. कंटेनर असम से लाया गया था, जिसे भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके तक ले जाना था. बीएसएफ के जवानों ने कंटेनर के चालक मवेशियों से संबंधित दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया. पूछताछ में मवेशियों की तस्करी की बात पता चली. बीएसएफ ने चालक नूर आलम (27) और कंटेनर के दो सहायकों एनुल हक (22) और जॉन शेख (35) को भी गिरफ्तार कर लिया. तीनों असम के निवासी हैं. जब्त मवेशियों व वाहन की कीमत करीब 20 लाख रुपये बतायी गयी है. आरोपियों और जब्त सामानों को न्यू जलपाईगुड़ी थाने के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है