9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीटागढ : ठेकेदारों ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

बिजली विभाग के ठेकेदारों ने बकाया भुगतान की मांग पर टीटागढ़ स्थित टाटागेट के पास बिजली विभाग के कार्यालय के सामने घंटों प्रदर्शन किया.

एक साल से काम का पैसा भुगतान नहीं करने का लगाया आरोप प्रतिनिधि, बैरकपुर . बिजली विभाग के ठेकेदारों ने बकाया भुगतान की मांग पर टीटागढ़ स्थित टाटागेट के पास बिजली विभाग के कार्यालय के सामने घंटों प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने विद्युत पर्षद के टीटागढ़ क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा. ठेकेदारों का आरोप है कि उन्हें एक साल से उनके काम का पैसा नहीं दिया जा रहा है. ठेकेदार संघ की केंद्रीय समिति के सदस्य प्रदीप पाल ने कहा कि उन्हें एक साल से बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने शिकायत की कि ठेकेदार अभी भी गत 2018 से पुराने रेट पर ही काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लेकिन रोजमर्रा और तेल सहित सभी संबंधित वस्तुओं की कीमतें कई गुना बढ़ गयी हैं. लेकिन ठेकेदारों की काम राशि को नहीं बढ़ाया गया है. उन्होंने कहा कि यदि बकाया का भुगतान और कार्य दरों में बदलाव नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में उनके पास काम बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. वहीं, ठेकेदार संगठन के जिला अध्यक्ष आशुतोष दत्ता ने कहा कि जिले के करीब 250 लोग ठेकेदारों के अंदर काम करते हैं. लेकिन एक साल से बकाया भुगतान नहीं मिला है. उनकी स्थिति खराब हो गयी है, इसलिए वे आंदोलन में शामिल होने को मजबूर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें