हुगली : मतदान केंद्रों पर नजर रखने के लिए खोले गये कंट्रोल रूम
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सोमवार को होनेवाले मतदान को लेकर हुगली जिले में व्यापक व्यवस्था की गयी है.
हुगली. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत सोमवार को होनेवाले मतदान को लेकर हुगली जिले में व्यापक व्यवस्था की गयी है. जिले के 6,202 मतदान केंद्रों पर विशेष निगरानी के लिए वेब कैमरे लगाये गये हैं. मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर वेब कैमरे के माध्यम से घटना की जानकारी तत्काल डीएम कंट्रोल रूम पहुंच जायेगी. यहां तीन तरह के कंट्रोल रूम खोले गये हैं. इनमें से दो से विशेष नजर रखी जायेगी. तीसरा किसी भी शिकायत के लिए है. शिकायत मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई शुरू की जायेगी. इसकी जानकारी जिलाधिकारी मुक्ता आर्य ने दी. जिले के हर मतदान केंद्र पर केंद्रीय बल तैनात रहेंगे. चुनाव अधिकारी पार्थ सरकार ने बताया कि मतदान केंद्र पर क्या हो रहा है और कोई समस्या हुई, तो कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी उसे देख पायेंगे. अगर कोई व्यक्ति कुछ देर तक मतदान केंद्र के अंदर खड़ा रहा, तो कैमरा सिग्नल देना शुरू कर देगा. सायरन भी बज उठेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है