कोलकाता.
दक्षिण कोलकाता के एक कैफे में जोरदार विस्फोट होने के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. आग मंगलवार रात 11.30 बजे लगी. खबर पाकर दो इंजनों के साथ दमकलकर्मी वहां पहुंचे और आग बुझाने में जुट गये. इधर, खबर पाकर लेक थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और जांच में जुट गयी. घटना के समय कैफे में मौजूद एक कर्मचारी झुलस गया. उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. झुलसे कर्मचारी का नाम चंद्र कुमार गुरूंग बताया गया है. इस घटना के कारण इलाके में काफी देर तक लोग आतंकित रहे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि हादसा मंगलवार रात करीब 11.30 बजे हुआ. कैफे से सटे इलाके के निवासियों को अचानक धमाका सुनने को मिला. लोगों ने देखा कि कैफे के एक हिस्से में आग लगी हुई है. विस्फोट इतना तीव्र था कि दुकान का शटर काफी दूर छिटक कर गिरा था. झुलसा युवक कैफे में रसोइया था.एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि शुरुआत में यह लगा कि सिलिंडर फटने से यह हादसा हुआ है. विस्फोट की तीव्रता से कैफे के शटर के परखच्चे उड़ गये थे. पुलिस का कहना है कि जांच में पाया गया कि भीतर सिलिंडर ठीक है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि सिलिंडर से किसी तरह गैस लीक हो गयी होगी, जिससे पूरे कैफे में वह गैस भर गयी होगी. आग इस कारण ही लगी होगी. इस विस्फोट के कारण कैफे की खिड़कियां और दरवाजों के शीशे तक टूट गये. पुलिस यह जांच कर रही है कि आखिर आग किस कारण लगी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है