कांकसा के कुनूर सेतु का खंभा हुआ टेढ़ा, कई जगह दरारें

सेतु से गुजरते समय डरते हैं गाड़ीवाले, कहीं अनहोनी ना हो जाये

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 1:28 AM

कांकसा. पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र के त्रिलोकचंद्रपुर ग्राम पंचायत के अधीन दोमड़ा गांव में पानागढ़ मोरग्राम राज्य सड़क के नीचे कुनूर नदी पर बने सेतु का एक खंभा टेढ़ा हो गया है. साथ ही सेतु कई जगह दरक गया है. यह शिकायत कई गा़ड़ीवालों ने की है. इसलिए उन्हें सेतु से गुजरने में डर लगता है. गुजरते समय अनहोनी की आशंका बनी रहती है. मामले की जानकारी पीडब्ल्यूडी और कांकसा ब्लॉक प्रशासन को दी गयी है. उक्त सेतु से रोज करीब 10 हजार छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. भले ही पुल की कभी-कभी मरम्मत की जाती है, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही दरारें दिखने लगती हैं. हाल में कुनूर नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी के दबाव पड़ा और दरारें फैल गयीं. बुधवार सुबह से देखा जा रहा है कि सेतु की दरार काफी बढ़ गयी है, साथ ही सेतु का एक हिस्सा भी लटक गया है. सेतु की यह हालत देख वाहन चालकों में भय और आतंक देखा जा रहा है. शुभेंदु दास नामक वाहन चालक ने कहा कि जिस तरह से सेतु में दरार व टूटन शुरू है, उससे कभी भी अनहोनी हो सकती है. यदि यह सेतु टूट गया, तो कांकसा के कई क्षेत्रों और बीरभूम व उत्तर बंगाल तक आवाजाही थम जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version