कोरोना ने फिर दी दस्तक,एक सप्ताह में पांच लोग संक्रमित

कोरोना ने फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है. पिछले एक सप्ताह में पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 2:44 PM

कोलकाता.कोरोना ने फिर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है. पिछले एक सप्ताह में पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पॉजिटिव पाये गये संक्रमितों के नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए भेजा गया है. वहीं, कोविड पॉजिटिव पाये गये कुछ लोगों की चिकित्सा अस्पताल में चल रही है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच, अब कोलकाता में भी कोविड का आतंक फैल रहा है. मालूम हो कि पिछले एक हफ्ते में कोलकाता में जिन पांच लोगों में कोरोना वायरस पाये गये हैं, उनमें से दो निजी अस्पताल में भर्ती हैं. शेष तीन को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. चुनाव के इस मौसम में कोरोना संक्रमितों के पाये जाने से राज्य स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गयी है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. महाराष्ट्र में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार कर गया है. डॉक्टर के मुताबिक, कोविड का नया वेरिएंट केपी2 फैल रहा है. इस नये वैरिएंट को ओमीक्रॉन की शाखा का माना जा रहा है. पुणे और ठाणे में कोविड मामलों की संख्या बढ़ी है. विशेषज्ञों के मुताबिक, अगर 2020 की तरह गर्मी बढ़ी, तो कोविड के मामले बढ़ेंगे. हालांकि, पहले की तरह इसके गंभीर क्षति की आशंका बहुत कम है. वहीं, महानगर में कोरोना के साथ-साथ स्क्रब टाइफस का भी खौफ बढ़ रहा है. कोलकाता समेत उत्तर और दक्षिण 24 परगना, मालदा, मुर्शिदाबाद और नदिया के ग्रामीण इलाकों में स्क्रब टाइफस का प्रकोप बढ़ रहा है. पिछले तीन महीनों में दक्षिण 24 परगना में औसतन 100 लोग संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य भवन के आंकड़ों के अनुसार, पिछले तीन महीनों में राज्य में कम से कम 500 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version