बंगाल में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, फिर सामने आये 3091 नये मरीज, 57 लोगों की हुई मौत

पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,091 नये मरीज सामने आये और 57 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2020 11:44 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,091 नये मरीज सामने आये और 57 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी. 2,996 मरीजों को इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया. मंगलवार को राज्य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,86,956 तक पहुंच चुकी है, जिनमें से 1,60,025 मरीज इस संक्रमण को मात दे चुके हैं और अब तक 3,677 की मौत हो चुकी है.

23,254 मरीज अभी सक्रिय हैं, जिनका इलाज चल रहा है. बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 42,388 नमूने जांचे गये हैं. वहीं राज्य में संक्रण की दर 8.33 फीसदी है. मंगलवार को राज्य का रिकवरी रेट 85.19 से बढ़ कर 85.60 फ़ीसदी हो चुका है.

राज्य के 14 जिलों में काफी तेजी फैल रहा संक्रमण

राज्य के 14 जिलों की हालत बहुत ही खराब है. कोलकाता, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, पूर्व एवं पश्चिम मिदनापुर, बांकुड़ा में काफी तेजी से संक्रमण फैल रहा है. सबसे खराब हालत कोलकाता एवं उत्तर 24 पगना जिले की है. कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 380 लोग संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तर 24 परगना में 581 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह दक्षिण 24 परगना में 142, हावड़ा में 106 व हुगली में 217 लोग संक्रमित हुए हैं. वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फोरम का कहना है कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार जांच तेज नहीं कर रही है. इसक वजह से जिलों में भी संक्रमण फैल रहा है.

posted by : amlesh nandan

Next Article

Exit mobile version