Coronavirus : बंगाल ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 3,197 लोग संक्रमित
राज्य में कोरोना से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 35,059 टेस्ट हुए हैं, इनमें 3,197 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.
राज्य में कोरोना से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 35,059 टेस्ट हुए हैं, इनमें 3,197 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जो दैनिक संक्रमण का नया रिकॉर्ड हैं. वहीं, एक दिन में 53 लोगों की मौत हुई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 1,29,119 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कुल 2,634 लोगों की मौत कोरोना के वजह से हो चुकी है.
पिछले 24 घंटे में 3,126 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे. इन्हें लेकर राज्य में अब तक कुल 98,789 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब प्रदेश में 27,696 कोरोना के सक्रिय मामले हैं. वहीं, अब राज्य का रिकवरी रेट 75.97 से बढ़ कर 76.51 फीसदी हो चुका है. फिलहाल राज्य का संक्रमण दर 8.89 फीसदी है.
दैनिक संक्रमण और मौत के मामले में कोलकाता से आगे निकला उत्तर 24 परगना
दैनिक संक्रमण और मौत मामले में उत्तर 24 परगना कोलकाता से आगे निकल गया है. पिछले 24 घंटे में जिले में 747 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोलकाता में 583 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है.
posted by : sameer oraon