18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Impact : चितरंजन रेल नगरी में बिना कारण लोगों के प्रवेश पर राेक, शहर में आने के लिए थर्मल जांच जरूरी

Coronavirus Impact : कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिरेका प्रबंधन ने सख्त कदम उठाये हैं. बिना सही कारण के चितरंजन रेल नगरी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर बुधवार से रोक लगा दी गयी. शहर में प्रवेश के लिए सभी की थर्मल जांच अनिवार्य कर दिया गया. रेल नगरी में आनेवाली बसों के यात्रियों की भी एंट्री गेट पर थर्मल जांच के बाद ही अंदर प्रवेश करने का आदेश चिरेका प्रबंधन ने जारी किया. 1 नंबर और 3 नंबर गेट से ही यातायात की सुविधा होगी.

Coronavirus Impact : रूपनारायणपुर (आसनसोल) : कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिरेका प्रबंधन ने सख्त कदम उठाये हैं. बिना सही कारण के चितरंजन रेल नगरी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर बुधवार से रोक लगा दी गयी. शहर में प्रवेश के लिए सभी की थर्मल जांच अनिवार्य कर दिया गया. रेल नगरी में आनेवाली बसों के यात्रियों की भी एंट्री गेट पर थर्मल जांच के बाद ही अंदर प्रवेश करने का आदेश चिरेका प्रबंधन ने जारी किया. 1 नंबर और 3 नंबर गेट से ही यातायात की सुविधा होगी.

मालूम हो कि चितरंजन रेल नगरी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए चिरेका प्रबंधन के बुधवार से शहर में बाहरी लोगों के प्रवेश के लिए नियम कड़ा कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि बिना किसी सही कारण के किसी को शहर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. केवल चिरेका के कर्मियों को परिचय पत्र दिखा कर आने-जाने की छूट होगी. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को एंट्री नहीं दी जायेगी.

Also Read: बंगाल में कोरोना का कहर जारी, एक दिन में 3,169 नये मामले आये सामने, 53 लोगों की मौत

शहर में प्रवेश से पूर्व सभी की थर्मल जांच की जायेगी. यहां तक कि बस में सवार सभी यात्री, चालक और खलासी की भी जांच करने के बाद ही उसे अंदर दाखिल होने दिया जायेगा. मास्क सभी के लिए अनिवार्य होगा. बिना परमिट के किसी भी मालवाहक वाहन को एंट्री नहीं मिलेगी. आधिकारिक कार्य से चिरेका में आनेवाले व्यक्तियों को गेट में एंट्री और एक्सिट दर्ज करनी होगी.

कोरोना के शुरुआती दौर में चिरेका प्रबंधन ने इस प्रकार के नियम बनाये थे. बाद में इन नियमों में थोड़ी ढील दी गयी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दोबारा इस नियम को लागू कर दिया गया है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें