Coronavirus in Bengal : रानीगंज में कोरोना के 14 नये मामले, कंटेनमेंट जोन बनाने की हो रही तैयारी
Coronavirus in Bengal : आसनसोल नगर निगम और प्रखंड के मिश्रित क्षेत्र रानीगंज में पिछले 24 घंटे में गुरुवार को एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने से जिले की स्थिति चिंताजनक बन गयी है. इसमें 10 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. कोरोना वायरस संक्रमण मिलने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
Coronavirus in Bengal : आसनसोल/रानीगंज (पश्चिम बंगाल) : आसनसोल नगर निगम और प्रखंड के मिश्रित क्षेत्र रानीगंज में पिछले 24 घंटे में गुरुवार को एक साथ 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने से जिले की स्थिति चिंताजनक बन गयी है. इसमें 10 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. कोरोना वायरस संक्रमण मिलने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है.
किसी का भी कोरोना मरीज के संपर्क में आने का कोई इतिहास नहीं पाया गया. 6 लोगों को बुखार और खांसी की शिकायत थी. वहीं, अन्य 8 लोगों में कोई लक्षण भी नहीं था. यह लोग दूसरे इलाके दिल्ली, अयोध्या, बिलासपुर, धनबाद, सांतरागाछी, बेहाला से वापस रानीगंज इलाके में लौटे थे. सभी के स्वाब का सैम्पल 4 जुलाई, 2020 को रानीगंज प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लिया गया था.
सभी लोगों के स्वाब का सैंपल 4 जुलाई, 2020 को लिया गया था. 9 जुलाई, 2020 को सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर सभी को सोनाका कोविड अस्पताल, दुर्गापुर में भर्ती कराया गया है.
9 जुलाई, 2020 को सभी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर जिला प्रशासन के हरकत में आ गये हैं. किसी एक इलाके में एक दिन में 14 कोरोना पॉजिटिव मिलने का जिले में यह पहला मामला है. पुलिस प्रशासन इनके संपर्क में आनेवाले सभी की तलाश शुरू कर दी है. इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर प्लानिंग शुरू हो गयी है.
गुरुवार से पूर्व पिछले 7 दिन में रानीगंज में सिर्फ 2 पॉजिटिव मरीज रामबागान क्षेत्र के कपड़ा व्यवसायी और सियारसोल ग्राम के बाबूपा में एक 23 वर्षीय युवक पाया गया था. प्रखंड स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा ने कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोगों को और अधिक जागरूक होने की जरूरत है. हर इलाके कोसैनिटाइज किया जा रहा है. शुक्रवार तक जिले में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है. प्रशासन सूत्रों के अनुसार, एक ही दिन में रानीगंज इलाके में 14 मरीजों के मिलने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाने को लेकर तैयारी की जा रही है.
Posted By : Samir ranjan.