Coronavirus in Bengal : कोलकाता- देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की बीच पश्चिम बंगाल में भी तेजी से यह महामारी फैल रहा है. पिछले 24 घंटे में फिर दो हजार से अधिक मामले सामने आये हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 2,134 लोग संक्रमित हुए है.
जबकि एक दिन में 38 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात यह है कि राज्य का रिकवरी रेट 65.62 से बढ़ कर 66.74 फीसदी पर पहुंच चुकी है. ज्ञात हो कि सोमवार 2,112 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 39 लोगों की मौत हुई है.जांच को भी धीरे-धीरे तेज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 17,021 नमूने जांच गये हैं.
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब तक 62,964 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,449 लोगों की मौत हो चुकी है. अब राज्य में 19,493 संक्रिय मरीज हैं. जिनकी चिकित्सा चल रही है. इसी के साथ एक दिन में 2,105 लोग ठीक हुए हैं. इन्हें लेकर अब तक 42,022 लोग कोरोना को हरा चुके हैं. वहीं संक्रमण की दर 7.40 से बढ़ कर 7.50 फीसदी हो चुकी है. उधर, कोरोना के मामले में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता प्रथम स्थान पर ही बना हुआ है.
वहीं 24 घंटे में उत्तर 24 परगना जिले में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है. कोलकाता में एक दिन में 778 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना जिला है. जिले में पिछले 24 घंटे में 462 लोग संक्रमित हुए हैं एवं 18 लोगों की मौत हुई है.
कहां कितने लोगों की हुई मौत : पिछले 24 घंटे में कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना के अलावा इसके अलावा दक्षिण 24 परगना में दो , हुगली में एक, हावड़ा में चार, दक्षिण दिनाजपुर में एक एवं दार्जिलिंग में दो व्यक्ति की मौत हुई है.
Post by : Pritish Sahay