Coronavirus in Bengal : भाजपा सांसद लॉकेट ने कोरोना से जीती जंग, अस्पताल से मिली छुट्टी
Coronavirus in Bengal : भाजपा सांसद और प्रदेश भाजपा महासचिव लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) से जंग जीत ली है. ठीक होने के बाद लॉकेट अस्पताल से घर लौट आयी हैं. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें इएम बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद बुधवार (8 जुलाई, 2020) दोपहर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
Coronavirus in Bengal : कोलकाता : भाजपा सांसद और प्रदेश भाजपा महासचिव लॉकेट चटर्जी (Locket Chatterjee) कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) से जंग जीत ली है. ठीक होने के बाद लॉकेट अस्पताल से घर लौट आयी हैं. उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के बाद उन्हें इएम बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद बुधवार (8 जुलाई, 2020) दोपहर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुश्री चटर्जी के कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं तथा अन्य रिपोर्ट भी संतोषजनक हैं. अस्पताल ने उन्हें अगले 10 दिनों तक होम कोरेंटिन में रहने का निर्देश दिया है. अभिनय छोड़ राजनीति में आयी लॉकेट चटर्जी पश्चिम बंगाल की हुगली लोकसभा सीट की सदस्य हैं.
Also Read: Covid-19 : बंगाल के कंटेनमेंट जोन में 7 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, गुरुवार शाम 5 बजे से होगा लागू
उल्लेखनीय है कि 3 जुलाई, 2020 को सुश्री चटर्जी ने खुद ही ट्वीट कर जानकारी दी थी कि वह कोरोना से संक्रमित हो गयी हैं. वह एक सप्ताह से बुखार से पीड़ित थीं. उसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बुधवार (8 जुलाई, 2020) को उन्हें छुट्टी दे दी गयी.
राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 23,837 मामले आये हैं. इसमें 15,790 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, 804 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि राज्य में अब भी 7, 243 एक्टिव केस बचे हैं.
Posted By : Samir ranjan.