coronavirus update in west bengal : पश्चिम बंगाल में कोरोना के 3,370 नये मामले, 63 लोगों की गयी जान
पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामले
कोलकाता : दैनिक संक्रमण और मौत के मामले में कोरोना ने पश्चिम बंगाल में फिर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में 42,382 नमूने जांच गये हैं. इनमें 3,370 लोग संक्रमित पाये गये हैं, जबकि एक दिन में 63 लोगों की मौत हुई है.
इसके साथ ही संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,77,049 हो गयी है. वहीं कोरोना से राज्य में अब तक 5,318 लोगों की मौत हो चुकी है. बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे के दौरान 3,036 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जिसकी वजह से स्वस्थ होनेवालों की संख्या बढ़ कर 2,43,743 हो चुकी है.
इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान एक्टिव लोगों की संख्या में 271 की बढ़ोतरी हुई है और अब 27,988 संक्रमित मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इसके अलावा रिकवरी रेट 87.95 से बढ़ कर 87.98 फ़ीसदी पर पहुंच चुका है.
कोलकाता व उत्तर 24 परगना की स्थिति बेहद खराब
कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना की स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में दैनिक संक्रमण और मौत के सबसे अधिक मामले इन दो जिलों से ही सामने आये हैं. बुलेटिन के अनुसार महानगर में 24 घंटे में जहां 742लोग संक्रमित पाये गये हैं. वहीं 16 लोगों की मौत भी हुई है.
महानगर में कोरोना से अब तक 60,608 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1,799 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं उत्तर 24 परगना में 24 घंटे में 15 लोगों ने जान गवायी है, जबकि 712 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. इस जिले में अब तक 1,194 लोगों की मौत हो चुकी है और 55,636 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
posted by : sameer oraon