गर्मी में जलापूर्ति व्यवस्था दुरुस्त रखने को निगम अलर्ट
सभी बूस्टर पंपिंग स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है
कोलकाता. भीषण गर्मी में महानगर के किसी वार्ड में पानी की समस्या न हो, इसके लिए कोलकाता नगर निगम ने अपने जलापूर्ति विभाग को अलर्ट कर दिया है. सभी बूस्टर पंपिंग स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. यह निर्देश दिया गया है कि अति आवश्यक कार्य के बिना इस गर्मी में कोई मरम्मत कार्य ना करायें. क्योंकि इसके चलते जलापूर्ति सेवा ठप रखनी पड़ती है. किसी तकनीकी कारणों से ब्रेकडाउन ना हो, इसका भी ध्यान रखने को कहा गया है. इस संबंध में निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसी भी तरह का मरम्मत कार्य दोपहर या रात में करने को कहा गया है. क्योंकि ऐसे समय में जलापूर्ति व्यवस्था बंद रहती है. उन्होंने कहा कि अब तक किसी भी वार्ड से हमें जल संकट की सूचना नहीं मिली है. फिर भी हम अलर्ट हैं. मेयर फिरहाद हकीम ने पहले ही सभी पार्षदों को निर्देश दिया था कि अगर किसी भी वार्ड में जल संकट है, तो वे तुरंत इसकी सूचना निगम को दें. ऐसे इलाकों में वाटर टैंक भेजे जायेंगे. साथ ही पानी की बर्बादी को रोकने पर भी निगम कार्य कर रहा है. पानी की बर्बादी रोक कर कुछ हद तक जल संकट से बचा जा सकता है. बता दें कि निगम प्रतिदिन 515 मिलियन गैलन वाटर की सप्लाई करता है.