विधाननगर में वैध व अवैध होर्डिंग्स की पहचान करें निगम आयुक्त : मेयर

मेयर फिरहाद हकीम ने विधाननगर नगर निगम इलाके में पार्टी की अंदरूनी कलह को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप किया.

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 2:39 AM

कोलकाता. राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने विधाननगर नगर निगम इलाके में पार्टी की अंदरूनी कलह को सुलझाने के लिए हस्तक्षेप किया. विधाननगर क्षेत्र में अवैध होर्डिंग्स पर चेयरमैन सब्यसाची दत्ता का नाम लिये बगैर फिरहाद ने कहा कि विधाननगर में सद्भावना की कमी है. विधाननगर की डिप्टी मेयर अनिता मंडल ने एक बार फिर नगर निगम क्षेत्र की सड़कों की खराब स्थिति और नगर निगम बोर्ड की बैठक ठीक नहीं होने को लेकर नाराजगी जतायी. विधाननगर के डिप्टी मेयर ने भी शिकायत की कि नगर निगम का काम करने के बावजूद ठेकेदारों को पैसा नहीं मिल रहा है. दोनों ही मामलों में उनका इशारा मेयर कृष्णा चक्रवर्ती की ओर था. विधाननगर नगर निगम में शनिवार को मेयर, डिप्टी मेयर और चेयरमैन के बीच मतभेद की घटना सामने आने के बाद लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को सवालों का सामना करना पड़ा. फिरहाद ने विधानगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती और सब्यसाची दत्ता के बीच विवाद को लेकर कहा, ‘वहां को ज कमिश्नर हैं, वह कानूनी तौर पर इस मामले को देखेंगे. क्या वैध है और क्या अवैध, यह मेरे लिए यहां बैठ कर समझ पाना संभव नहीं है, जिनके पास लाइसेंस हैं, उनके होर्डिंग होंगे और जिनके पास लाइसेंस नहीं है उनके नहीं. यही मुख्य मुद्दा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version