14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आसनसोल में डेंगू चिंताजनक मामले रोकने में निगम नाकाम

निगम क्षेत्र में पसरता जा रहा डेंगू और प्रशासन बना हुआ है उदासीन

आसनसोल. आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगर निगम प्रशासन पर करारा हमला बोला. कहा कि आसनसोल व आसपास के क्षेत्रों में डेंगू तेजी से पसरता जा रहा है और इसे रोकने में निगम प्रशासन पूरी तरह नाकाम रहा है. शुक्रवार को बरसात होते ही नगर निगम क्षेत्र में 12 लोगों के डेंगू पीड़ित होने की बात सामने आयी है. इसे लेकर निगम प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि डेंगू का बढ़ना चिंताजनक है. इसे रोकने को लेकर निगम की प्रतिबद्धता नहीं दिख रही. उलटे निगम की उदासीनता से लोग डेंगू से ग्रस्त हो रहे हैं और उनकी जान पर बन रही है. निगम प्रशासन जानता है कि बरसात में डेंगू व मलेरिया के हालात बिगड़़ जाते हैं. फिर भी एहतियाती उपाय नही किये गये. बस जागरूकता के नाम पर चंद टोटो व अन्य गाड़ियों पर संदेश के बैनर-पोस्टर लगा कर और माइकिंग करके अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दी जाती है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप से नगर निगम के अधिकारी बेपरवाह हैं. आरोप लगाया कि निगम के पदाधिकारी सड़क पर निकल कर हालात का जायजा लें, तभी वस्तु-स्थिति पता चलेगी. यह भी कि आम जनता किस हाल में है. निगम क्षेत्र में नाले व नालियों की उचित ढंग से सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का अंबार लगा रहता है. जिससे डेंगू फैल रहा है. अगर आनेवाले समय में आसनसोल नगर निगम की तरफ से इस पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाकर कार्रवाई नहीं की गयी तो भाजपा सड़कों पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि विपक्ष के तौर पर भाजपा हमेशा सहयोग करना चाहती है. लेकिन सत्ता पक्ष ना उनका सहयोग लेना चाहते हैं और ना खुद कोई काम करना चाहते हैं. गौरतलब है कि शुक्रवार को विधायक अग्निमित्रा पाल ने डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुये निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 84 के इस्माईल इलाके के दौरे पर पहुंची थी. वहां स्थानीय लोगों से बातचीत करने के बात पत्रकाराें से बातचीत करते हुये उन्होंने यह बातें कही. वही आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने बताया कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में जो 12 लोग डेंगू से प्रभावित हुए हैं. उनमें से नौ लोग बाहर से आए हैं. कोई चेन्नई से आया है, तो कोई बेंगलुरु से आया है. आसनसोल नगर निगम की तरफ से डेंगू को रोकने के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है. नालियों के साफ-सफाई की जा रही है. गंदगी हटाकर ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने आम जनता से भी सहयोग करने की अपील की. लोगों को भी अपने घर के आसपास साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए. अपने घरों में पानी जमने नहीं देना चाहिए. थोड़ा बहुत ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करना चाहिए. जिससे कि डेंगू फैलने से रोका जा सके. जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सीएमओएच डॉ शेख मोहम्मद यूनुस ने बताया कि आसनसोल के मुकाबले दुर्गापुर में डेंगू की स्थिति थोड़ी ज्यादा खराब है. उन्होंने कहा कि जनवरी से लेकर अब तक आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में 13 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि पिछले एक से दो हफ्ते में आसनसोल क्षेत्र में करीब तीन नये डेंगू के मामले सामने आए हैं. इसके मुकाबले दुर्गापुर में स्थिति थोड़ी ज्यादा खराब है. जनवरी से लेकर अब तक दुर्गापुर में 20 मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि पिछले दो हफ्ते में 5 नये मामले सामने आए हैं. डेंगू से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए ब्लॉक और जिला स्तर पर कर्मियों को सक्रिय किया गया है. इसके लिए फंड भी आवंटित कर दिया गया है. डेंगू नियंत्रण के लिए जिला स्तर पर बैठक हो चुकी है. दुर्गापुर नगर निगम के साथ बैठक हो चुकी है. आसनसोल नगर निगम के साथ 19 जुलाई को बैठक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें