Loading election data...

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर चेंबर प्रतिनिधियों ने नगर प्रशासक के साथ की बैठक, मिला आश्वासन

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने निगम प्रशासक के साथ मुलाकात कर अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया. इस दौरान बेनाचिटी बाजार के अधिकांश दुकानदार उपस्थित रहे. शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:21 PM

दुर्गापुर.

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर दुर्गापुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों ने निगम प्रशासक के साथ मुलाकात कर अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया. इस दौरान बेनाचिटी बाजार के अधिकांश दुकानदार उपस्थित रहे. शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. इसे लेकर बीते बुधवार को प्रशासन की ओर से बेनाचिटी बाजार में रेड मार्किंग की गयी थी. साथ ही रेड मार्किंग कर उसकी जद में आने वाले सभी सामानों को हटाने के साथ साथ दुकान के ऊपर लगे साइन बोर्ड को हटाने का निर्देश भी जारी किया गया था. जिसके लिए दुकानदारों को 24 घंटे की मोहलत दी गयी थी. प्रशासन के इस निर्देश से दुकानदारों में नाराजगी थी. वे अपनी दुकान के ऊपर लगे साइन बोर्ड और शेड को हटाने के पक्ष में नहीं थे. इस कार्रवाई के विरोध में दुकानदारों ने चेंबर प्रतिनिधि से मुलाकात कर हस्तक्षेप की मांग की थी. दुकानदारों की मांग को लेकर चेंबर प्रतिनिधियों ने गुरुवार को निगम प्रशासक के साथ मुलाकात की. मुलाकात को लेकर चेंबर के सचिव एडवोकेट विजय प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बैठक में नगर प्रशासक आनंदिता मुखर्जी के साथ इस बात पर सहमति बनी कि नाले के बाहरी हिस्से को सड़क का हिस्सा नहीं माना जायेगा, लेकिन उसे साफ रखा जाना चाहिए. साथ ही दुकानों के बोर्ड और डिस्प्ले नाले के बाहरी हिस्से में नहीं रखे जाने चाहिए. अतिक्रमणकारियों को शुक्रवार के भीतर खुद ही सभी अतिक्रमण हटा लेने की बात उन्होंने कही. इसके अलावा श्रीमती मुखर्जी ने यह भी आश्वासन दिया कि उनका इरादा व्यापारिक संचालन को बाधित करने का नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version