12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर में काल बैसाखी से निबटने के लिए निगम तैयार

निगम के सभी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन हाई अलर्ट पर

निगम के सभी ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन हाई अलर्ट पर

कोलकाता. महानगर में मौसम का मिजाज बदल चुका है. गुरुवार से ही बारिश हो रही है. अब शुक्रवार को काल बैसाखी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. ऐसे में काल बैसाखी को लेकर मेयर फिरहाद हकीम ने एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में निकासी विभाग के मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह, विभाग के डायरेक्टर जनरल सह अन्य विभाग के अधिकारी गण बैठक में उपस्थित थे. बैठक समाप्त होने पर मेयर फिरहाद हकीम ने निगम में संवाददाताओं को बताया कि काल बैसाखी के प्रकोप से बचाव व भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. मेयर ने बताया कि अधिक बारिश हुई, तो कोलकाता की सड़कों पर जलजमाव हो सकता है. पर अधिक समय तक पानी नहीं जमेगा. जल निकासी पर जोर दिये जाने के लिए उन्होंने निर्देश दिया है. फिरहाद ने बताया कि , महानगर के मैन होल व निकासी वाले नालों की ड्रेजिंग पहले ही हो चुकी है. उन्होंने कहा कि जलजमाव से निबटने के लिए निगम के सभी पंपिंग स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने कहा कि कोलकाता के स्ट्रीट लाइटों की भी जांच कर ली गयी है. इसके साथ ही पुलिस को बारिश के दौरान अलर्ट रहने को कहा गया है.

अवैध निर्माण के प्रति जारी रहेगा अभियान

मेयर ने बताया कि महानगर में अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए निगम के बिल्डिंग सह अन्य सभी विभागों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद और जोरदार तरीके से इस अभियान को चलाया जायेगा. अवैध निर्माण को लेकर कोलकाता नगर निगम की ओर से एक के बाद एक कई तरह के सर्कुलर भी जारी किये गये हैं. बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों को इन सभी सर्कुलर का पालन किये जाने का निर्देश दिया गया है.

राजभवन कांड पर मेयर की प्रतिक्रिया

मेयर ने कहा कि राजभवन के अस्थायी महिला कर्मचारी के साथ हुए उत्पीड़न मामले की पूरी जानकारी उनके पास नहीं है. उन्होंने कहा कि जानकारी के बगैर मैं कुछ भी नहीं कह सकता. उन्होंने राजभवन के संबंध में अखबार में पढ़ा था. इस मामले में राजभवन की ओर से जारी फुटेज को उन्होंने देखा है. महिला का बयान भी सुना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें