WB News : गर्मी की वजह से बीमार पड़ रहे निगम के सफाईकर्मी, मेयर ने किया अलर्ट
भीषण गर्मी की वजह से निगम के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के सफाई कर्मी हीटवेब की चपेट में आ रहे हैं
– सुबह 10 बजे तक कार्य निपटाने का मेयर ने दिया निर्देश
कोलकाता. भीषण गर्मी की वजह से निगम के ठोस कचरा प्रबंधन विभाग के सफाई कर्मी हीटवेब की चपेट में आ रहे हैं. स्थिति को खराब होते देख मेयर फिरहाद हकीम ने निगम के सफाई कर्मियों को सुबह 10 बजे तक महानगर में साफ-सफाई का कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया है. मेयर ने कहा कि अगर सुबह 10 बजे तक कार्य पूरा नहीं होता है तो शाम चार बजे के बाद सफाई कार्य को करें. मेयर ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही निगम आयुक्त धवल जैन सर्कुलर जारी करेंगे. मेयर ने कहा कि निगम के सफाईकर्मी सुबह 10 बजे के बाद कार्य ना करें. इससे वे बीमार पड़ सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है