नियुक्ति में भ्रष्टाचार का मामला
कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद व अभिनेता देव के वायरल ऑडियो के मद्देनजर लगाये गये आरोपों पर सीबीआइ से जवाब मांगा है. बुधवार को कलकत्ता हाइकोर्ट की न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने निर्देश दिया कि केंद्रीय जांच एजेंसी देव के खिलाफ ऑडियो के आधार पर सीबीआइ में दर्ज शिकायत पर अपनी स्थिति बताये. यदि आवश्यक हो, तो सीबीआइ मामले की जांच कर सकती है और एक संक्षिप्त रिपोर्ट दे सकती है. इस मामले की अगली सुनवाई पांच जुलाई को होगी. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान घाटाल के तृणमूल प्रत्याशी देव (दीपक अधिकारी) के एक ”प्रतिनिधि” पर नौकरी देने के नाम पर पैसे वसूलने का आरोप लगा और इसे लेकर हाइकोर्ट में मामला भी दायर किया गया है. याचिकाकर्ता ने देव और उनके प्रतिनिधि पर लगे आरोपों की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. उल्लेखनीय है कि घाटाल से भाजपा उम्मीदवार हिरण्मय चटर्जी ने एक्स हैंडल पर एक ऑडियो क्लिप पोस्ट किया था. अब इस मामले में हाइकोर्ट ने सीबीआइ को अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है