26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉस्मेटिक्स व्यवसायी ने लगायी फांसी

दक्षिण कोलकाता के चारू मार्केट थानाक्षेत्र में स्थित तीन मंजिली इमारत की पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट में एक व्यवसायी को कमरे में फंदे से लटकता पाया गया

चारु मार्केट थाना के सुल्तान आलम रोड में बुधवार सुबह की घटना

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण कोलकाता के चारू मार्केट थानाक्षेत्र में स्थित तीन मंजिली इमारत की पहली मंजिल पर स्थित फ्लैट में एक व्यवसायी को कमरे में फंदे से लटकता पाया गया. घटना सुल्तान आलम रोड में बुधवार सुबह 7.30 बजे की है. तुरंत उसे एमआर बांगुर अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. मृतक का नाम मुकेश अग्रवाल (54) बताया गया है. खबर पाकर चारू मार्केट थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के मुताबिक, सुबह 7.30 बजे लालबाजार में 100 नंबर पर फोन कर परिवार के सदस्यों ने इसकी जानकारी दी, जिसके बाद चारू मार्केट थाने की पुलिस वहां पहुंची थी. उन्हें परिवार के सदस्यों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि मुकेश अग्रवाल कॉस्मेटिक के व्यवसाय से जुड़े थे. उनकी बेटी बेंगलुरू में रहती है. मुकेश को पिछले साल स्ट्रोक आया था, जिसके बाद से वह डिप्रेशन में रह रहे थे. इन दिनों उनके व्यवसाय में भी लगातार नुकसान हो रहा था. जिसके कारण उनपर कर्ज का बोझ बढ़ गया था. मृतक की पत्नी कंचन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि बुधवार सुबह सात बजे वह सोकर उठी, उस समय उनके पति बिस्तर पर सो रहे थे. वह जब सुबह 7.30 बजे बाथरूम से नहाकर बाहर निकली, तो पति को बेडरूम में फंदे से लटकता पाया.

पुलिस का कहना है कि मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट उन्हें मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के पीछे किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि डिप्रेशन के कारण ही मुकेश ने ऐसा कदम उठाया होगा. इस घटना को लेकर चारू मार्केट थाने में परिवार की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें