कोलकाता. सिलीगुड़ी के रामकृष्ण मिशन पर गुंडागर्दी के आरोप लगे थे. अब चर्च प्रबंधन द्वारा इस तरह की शिकायत की जा रही है. कोलकाता में बिशप ने सीधे तौर पर कोलकाता नगर निगम के एक पार्षद पर धमकाने का आरोप लगाया है. साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है. घटना डायमंड हार्बर रोड के बरिशा स्थित ऑक्सफोर्ड मिशन की है, जो कलकत्ता चर्च प्राधिकरण के सूबे के अधीन है और बेहाला में डायमंड हार्बर रोड पर बरिशा में स्थित है.आरोप है कि वार्ड 123 के तृणमूल पार्षद सुदीप पोल्ले ने ऑक्सफोर्ड मिशन परिसर में घुसकर गुंडागर्दी की. डायोसिस ऑफ कोलकाता चर्च के अधिकारियों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है. कलकत्ता के बिशप परितोष कैनिंग ने कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम को भी पत्र लिखा है. मामले में शुक्रवार को पार्षद सुदीप पोले ने कहा कि ऑक्सफोर्ड मिशन के अंदर चर्च की संपत्ति पर एक सड़क और मैदान हैं, जहां सुबह लोग मॉर्निंग वॉक करते हैं. लेकिन इन दिनों यहां मॉर्निंग वॉक पर रोक लगा दी गयी है. उधर, चर्च के अधिकारियों ने शिकायत की कि सुबह कई लोग यहां कई तरह की अप्रिय हरकतें करते थे, जिसके चलते बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है. बता दें कि मिशन पर आरोप है कि यहां एक तालाब को अवैध तरीके से पाटा जा रहा है. वहीं, नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की बिल्डिंग पर अवैध निर्माण किया जा रहा है. पार्षद सुदीप पोले ने कहा कि उन्होंने अवैध गतिविधियों के बारे में शिकायत की है.
निगम देखेगा कि यह वैध है या अवैध. उधर, मेयर फिरहाद हकीम से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पार्षद को ऑक्सफोर्ड मिशन परिसर में प्रवेश नहीं करना चाहिये था. क्योंकि यह विषय निगम का भी नहीं है. अगर शिकायत मिलेगी, तो सरकार को भेज दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है