15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद की कर दी पिटाई, दोनों पक्षों की शिकायतों पर कुल्टी थाने में प्राथमिकी

दिव्यांग की पिटाई के मामले में बुरे फंसे वार्ड 17 के पार्षद व भाजपा नेता ललन मेहरा

आसनसोल/कुल्टी. आसनसोल नगर निगम के कुल्टी इलाके में वार्ड 17 के पार्षद व भाजपा नेता ललन मेहरा की उनके क्षेत्र में ही जम कर पिटाई कर दी गयी. इसके बाद उन्होंने कुल्टी थाने में शिकायत की है. इसके आधार पर कुल्टी लालबाजार टंकीपाड़ा इलाके के निवासी व दिव्यांग प्रेमदास और अन्य दो लोगों को आरोपी बनाते हुए थाने में बीएनएस की धारा 126(2)/115(2)/351(2)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. आरोपी प्रेम दास ने भी पार्षद व उनके साथी विकी और अचिंत्य माझी के खिलाफ कुल्टी थाने में शिकायत की. उसकी बुनियाद पर पार्षद व उनके सहयोगियों के खिलाफ भी उक्त धाराओं के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लालबाजार टंकीपाड़ा इलाके के निवासी व शारीरिक रूप दिव्यांग प्रेम दास ने अपनी शिकायत में कहा कि बीते तीन दिनों से उनके घर व मुहल्ले में बिजली नहीं थी. यहां दामागोड़िया कोलियरी से बिजली आपूर्ति होती है, जिससे कोलियरी प्रबंधन को पहले ही सूचित किया गया. कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद तीन अगस्त को रात 10:00 बजे पार्षद ललन मेहरा को फोन करके इसकी जानकारी दी गयी और उनसे इस दिशा में मदद करने की अपील की गयी. उस दौरान पार्षद से बहस हो गयी. आरोप के अनुसार रविवार को पार्षद अपने कुछ लड़कों के साथ आये, जहां मारपीट हो गयी, जिसमें वे भी घायल हो गये. उसने यह भी आरोप लगाया कि पार्षद ने उन्हें झूठे मामले में फंसाने की बात कही है. शिकायत के आधार पर कुल्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पार्षद ने अपनी शिकायत में कहा कि तीन अगस्त को रात 10:00 बजे प्रेम दास ने उन्हें फोन किया, भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो चुकी बिजली के बारे में पूछा और फोन पर ही अभद्र भाषा में धमकी दी. पार्षद के मुताबिक उन्होंने प्रेम को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं समझा. उसके बाद चार अगस्त को सुबह 11:30 बजे फिर फोन करके गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. दोपहर 12:00 बजे पार्षद खुद उसके यहां गये और स्थिति सुधारने की कोशिश की. तभी इल्जाम के मुताबिक वहां उपस्थित उक्त आरोपी पार्षद को घेर कर पीटने लगे. इस पर पार्षद शोर मचाने लगे, तब कुछ लोगों के आने और बीच-बचाव करने पर आरोपी पार्षद को छोड़ कर वहां से भाग गये और गंभीर नतीजे भुगतने की घुड़की दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें