मतगणना के अंतिम क्षण तक तृणमूल के काउंटिंग एजेंटों को डटे रहना होगा : अभिषेक

लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराये गये एग्जिट पोल के मुताबिक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए सरकार की फिर वापसी की संभावना जतायी गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:01 PM

कोलकाता. लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराये गये एग्जिट पोल के मुताबिक नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए सरकार की फिर वापसी की संभावना जतायी गयी है. प्राय: सभी एग्जिट पोल में भाजपा राज्य में तृणमूल कांग्रेस से आगे दिख रही है. हालांकि, एग्जिट पोल के नतीजों को मानने से मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी इनकार किया है और अपनी पार्टी से जुड़े लोगों को तृणमूल की जीत के प्रति आश्वस्त और मजबूत रहने की बात कही है. इसी बीच. रविवार की शाम पांच बजे तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने वर्चुअली माध्यम से पार्टी के उम्मीदवारों, विधायकों, जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों और काउंटिंग एजेंटों के साथ एक बैठक की. बताया जा रहा है कि बैठक में मंगलवार को होने वाली मतगणना को लेकर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने व उस दिन उनके कामकाज को लेकर की गयी. बैठक में उन्होंने चार जून को होने वाली मतगणना को लेकर कई दिशा-निर्देश दिया है और साफ कर दिया है कि मतगणना के अंतिम क्षण तक तृणमूल के काउंटिंग एजेंटों को डटे रहना होगा. पार्टी सूत्रों के अनुसार, तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी ने बैठक में कहा कि किसी को भी चुनाव को लेकर एग्जिट पोल के नतीजों को तवज्जो देने की जरूरत नहीं है. उनका कहना है कि वर्ष 2021 में राज्य में हए विधानसभा चुनाव को लेकर भी एग्जिट पोल के नतीजे तृणमूल के खिलाफ थे, लेकिन चुनाव परिणाम पार्टी के पक्ष में ही रहा. उन्होंने इस बार लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में तृणमूल के काफी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जतायी है. श्री बनर्जी मतगणना वाले दिन पार्टी के काउंटिंग एजेंटों के कार्यों के बारे में बताया और समझाया. मतगणना के एक दिन पहले पार्टी के तमाम काउंटिंग एजेंटों को जिलों के निर्दिष्ट स्थानों पर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. उन्होंने पार्टी के नेताओं को निर्देश दिया है कि काउंटिंग टेबल पर तृणमूल एजेंटों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाये. यह भी बताया जा रहा है कि तृणमूल नेता ने मतगणना वाले दिन किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए पार्टी से जुड़े लोगों व काउंटिंग एजेंटों को सतर्क व सचेत रहने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version