खड़गपुर शहर के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में बना है स्ट्रांग रूम
प्रतिनिधि, खड़गपुर
चार जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मेदिनीपुर लोकसभा सीट की मतगणना खड़गपुर के झपेटापुर इलाके में स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में बने स्ट्रांग रूम परिसर में होगी. मतगणना के दौरान सुरक्षा को लेकर पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के सामने बाड़ लगाने के काम में तेजी से किया जा रहा है.
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, मेदिनीपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 22 राउंड की गिनती के बाद और घाटाल के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19 राउंड की गिनती के बाद हो जायेगा. मेदिनीपुर लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए 98 टेबल मौजूद रहेंगे. वहीं, घाटाल लोकसभा की मतगणना के लिए 126 मतगणना टेबल मौजूद रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है