हुगली. अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने हुगली सीट से भाजपा प्रत्याशी लॉकेट चटर्जी के समर्थन में मंगलवार को चुनाव प्रचार किया. उन्होंने धनियाखाली के कॉलेज मोड़ से हाड़पुर मोड़ तक रोड शो किया. सड़कों के दोनों ओर भीड़ उमड़ी थी. मिथुन ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार भी थे. इसके बाद मिथुन ने महानाद उच्च विद्यालय के निकट जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हुगली सीट फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उपहार में दें. मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है. गुंडा माफिया का राज समाप्त होगा. एनआरसी को राज्य सरकार गलत तरीके से पेश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है