करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोप में दंपती अरेस्ट
न्यू बैरकपुर इलाके की 400 महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर करीब पांच करोड़ रुपये ऐंठने के बाद गायब हुए एक दंपती को आखिरकार पुलिस ने अरेस्ट कर लिया.
बैरकपुर. न्यू बैरकपुर इलाके की 400 महिलाओं को अपने जाल में फंसा कर करीब पांच करोड़ रुपये ऐंठने के बाद गायब हुए एक दंपती को आखिरकार पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. बैरकपुर थाना क्षेत्र के बिलकंदा दो नंबर ग्राम पंचायत के तालबंदा गांव में आरती राय व विनय राय नामक दंपती ने इलाके की 400 से ज्यादा गरीब महिलाओं को नौकरी और बड़ी रकम पर ब्याज दिलाने या किसी को घर दिलाने, गहने दिलाने आदि का प्रलोभन देकर करोड़ों की उगाही की थी. इस बीच, राय दंपती गुरुवार को घर पर ताला लगा कर फरार हो गया. घटना के बाद से इलाके में तनाव फैल गया. पीड़ितों ने आरोपी दंपती के घर में तोड़फोड़ की. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए फरार दंपती को गिरफ्तार कर लिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है