सीमा पर बीएसएफ जवानों की कार्रवाई
जब्त किया गया फर्जी प्रमाण पत्र
संवाददाता, कोलकाताबांग्लादेश में इस समय जो हालात है, सीमा पर बीएसएफ की कड़ी निगरानी है. इसी बीच फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड लेकर भारत में घुस रहे एक बांग्लादेशी दंपती को बीएसएफ ने वापस भेज दिया. मंगलवार को कूचबिहार के चांगड़ाबांधा इमिग्रेशन चेक पोस्टर पर बीएसएफ ने उन्हें पकड़ा. उनके बैग की तलाशी के दौरान भारत में बना आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किया गया. पूछताछ में दंपती ने बताया कि भारत में इलाज कराने के दौरान चिकित्सा खर्च कम कराने के लिए उन्होंने आधार व पैन बनाया था. दंपती का नाम एनानुल हक सोहेल व सनजिदा जीनत इलाही बताया है. उनके साथ एक बच्चा भी था. एनामुल के नाम पर फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड बना था. सोहेल ने बताया कि इसके पहले वह भारत में इलाज कराने के लिए आया था. उसी समय उत्तर प्रदेश के नोयडा में 2020 में 20 हजार रुपये देकर आधार कार्ड व पैन कार्ड बनवाया था. लेकिन उसने कबूल किया कि चिकित्सा खर्च कम करने के अलावा किसी अन्य कार्य में इसका उपयोग नहीं किया. इसे लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक द्युतिमान भट्टाचार्य ने कहा कि कोलकाता स्थित फोरेन रिजिउनल रेजिस्ट्रेशन दफ्तर के साथ मामले पर परामर्श किया गया. उनके निर्देश पर उन्हें भारत में प्रवेश नहीं करने दिया गया. उनका प्रमाण पत्र जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है