WB News : अदालत ने धन शोधन मामले में शाहजहां शेख की न्यायिक हिरासत 13 मई तक के लिए बढ़ाई

WB News : टीम धन शोधन के एक अन्य मामले में कार्रवाई के लिए पहुंची थी. ईडी ने शेख पर ग्रामीणों की जमीन हड़पने से प्राप्त अवैध धन को मछली पालन व्यवसाय के रूप में दिखाकर धन शोधन करने का आरोप लगाया है.

By Shinki Singh | April 29, 2024 7:00 PM

WB News : पश्चिम बंगाल में विशेष पीएमएलए अदालत ने मछली पालन व्यवसाय की आड़ में नकदी की कथित हेराफेरी से जुड़े धन शोधन मामले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शाहजहां शेख (Shahjahan Sheikh) की न्यायिक हिरासत सोमवार को 13 मई तक के लिए बढ़ा दी.शेख को ईडी ने 30 मार्च को एजेंसी के अधिकारियों पर भीड़ के हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किया था.

क्या था मामला

यह घटना तब हुई जब टीम पांच जनवरी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में उसके परिसर की तलाशी लेने गयी थी. टीम धन शोधन के एक अन्य मामले में कार्रवाई के लिए पहुंची थी. ईडी ने शेख पर ग्रामीणों की जमीन हड़पने से प्राप्त अवैध धन को मछली पालन व्यवसाय के रूप में दिखाकर धन शोधन करने का आरोप लगाया है.

Mamata Banerjee : 44 दिन बाद फिर से घायल हुईं ममता बनर्जी, दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर की सीट पर बैठते समय अचानक लगी चोट

शेख शाहजहां हथियार मामले के साथ कैसे जुड़ा हुआ है जांच जारी

केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक शेख शाहजहां अपना मुंह नहीं खोलना चाहते और जांचकर्ताओं को बिल्कुल भी सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जांचकर्ताओं को लगता है कि उन्हें दोबारा हिरासत में लेकर पूछताछ करना बेहद जरूरी है. केंद्रीय जांच एजेंसी शेख का मानना है कि उन्हें दोबारा हिरासत में लेकर पूछताछ करना बेहद जरूरी है. केंद्रीय जांच एजेंसी के यह जानना चाहती है कि संदेशखाली में जहां से बंदूक बरामद हुई थी, उस मामले में शेख शाहजहां कैसे शामिल हैं.

West Bengal : ममता बनर्जी का कटाक्ष, मोदी बाबू महंगाई क्यों बढ़ी, हम फ्री राशन दे रहे हैं, आप फ्री भाषण’

Next Article

Exit mobile version