रथयात्रा की तैयारियों का सीपी ने लिया जायजा

चंदननगर की ऐतिहासिक रथयात्रा सात जुलाई को निकलेगी. चंदननगर के पुलिस आयुक्त अमित पी जवालगी ने लक्खीगंज बाजार का दौरा किया.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 2:30 AM

हुगली. चंदननगर की ऐतिहासिक रथयात्रा सात जुलाई को निकलेगी. चंदननगर के पुलिस आयुक्त अमित पी जवालगी ने लक्खीगंज बाजार का दौरा किया. उन्होंने कहा कि इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जायेगा. मौके पर डीसीपी ईशानी पाल, डीएसपी अलकनंदा भवाल, चंदननगर थाना के प्रभारी शुभेंदु बनर्जी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर मानदाता साव सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. चंदननगर सब डिवीजन के सूचना सांस्कृतिक विभाग की अधिकारी स्वर्णाली दास ने सोमवार को रथयात्रा को लेकर प्रेस मीट की. उन्होंने बताया कि यहां 250 साल से रथोत्सव मनाया जा रहा है. रथयात्रा कमेटी के अध्यक्ष चंदनगर के एसडीओ विष्णु दास है और सचिव पार्थो गायन की देखरेख में सात जुलाई को सीधा रथ चंदननगर लक्खीगंज बाजार से तालडंगा तक निकाला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version