Loading election data...

माकपा ने लगाया एजेंटों को धमकाने का आरोप

जादवपुर, डायमंड हार्बर, कोलकाता दक्षिण, दमदम और मथुरापुर में माकपा उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि पार्टी के पोलिंग एजेंटों को धमकी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 1:39 AM

संवाददाता, कोलकाता

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर शनिवार को यहां नौ सीटों पर हो रहे लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में उसके पोलिंग एजेंटों को धमकाने सहित अन्य गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. जादवपुर, डायमंड हार्बर, कोलकाता दक्षिण, दमदम और मथुरापुर में माकपा उम्मीदवारों ने आरोप लगाया कि पार्टी के पोलिंग एजेंटों को धमकी दी गयी. कुछ स्थानों पर उन्हें मतदान केंद्रों से बाहर भी निकाल दिया गया. माकपा ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस और केंद्रीय बलों की तैनाती के बावजूद धमकाने और हमले की घटनाएं हो रही हैं. डायमंड हार्बर सीट से माकपा उम्मीदवार प्रतिकुर रहमान ने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को डायमंड हार्बर, फलता और बजबज विधानसभा क्षेत्रों के कुछ हिस्सों सहित विभिन्न स्थानों पर धमकाया गया. उन्हें बूथ पर भी बैठने नहीं दिया गया. रहमान ने तृणमूल समर्थकों की ओर इशारा करते हुए कहा : इवीएम पर विपक्षी उम्मीदवारों के नाम पर काली पट्टी लगाने का विरोध करने को लेकर हमारे एक कार्यकर्ता को बुरी तरह से पीटा गया. मुझे उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. वहीं, तृणमूल का कहना है कि माकपा उस पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता शांतनु सेन ने कहा कि वामपंथी पार्टी का विधानसभा में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है. उन्होंने दावा किया कि माकपा के लिए चार जून को भी इसी तरह के नतीजे आयेंगे.

सेन ने कहा : यह अच्छी तरह जानते हुए कि उन्हें शून्य नतीजा मिलेगा, वे बेबुनियाद बहाने बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version