संवाददाता, हावड़ा सांकराइल थाना अंतर्गत धुलागढ़ के कोरोला में तृणमूल कांग्रेस के विजय जुलूस निकलने के दौरान माकपा कार्यकर्ताओं के घरों में तोड़फोड़ की गयी. साथ ही महिलाओं के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप हैं. जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को यहां विजय जुलूस निकाला गया था. इस समय हावड़ा सदर से माकपा प्रत्याशी सब्यसाची चटर्जी के बूथ एजेंट के घर पर हमला कर दिया गया. बताया जा रहा है कि पुलिस की उपस्थिति में वारदात को अंजाम दिया गया. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना से इनकार दिया है. दूसरी ओर, जेबीपुर थाना अंतर्गत इचानगरी इलाके में बुधवार रात को विजय जुलूस निकाला गया. आरोप है कि उसी समय आइएसएफ कार्यकर्ता यूनिस मिद्दे के साथ मारपीट की गयी और उनकी गुमटी को पास के एक खाल में फेंक दिया गया.
डोमजूर : माकपा कार्यकर्ता के भाई के साथ की गयी मारपीट, दुकान में भी तोड़फोड़, तृणमूल पर आरोप
डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा के सानापाड़ा में माकपा कार्यकर्ता के भाई के साथ मारपीट और उसकी दुकान में तोड़फोड़ की घटना सामने आयी है. मारपीट का आरोप तृणमूल नेता जाकिर हुसैन और उनके समर्थकों पर लगा है. हालांकि उन्होंने आरोपों से इंकार किया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को तृणमूल कार्यकर्ताओं की ओर से यहां विजय जुलूस निकाला गया था. आरोप है कि इसी दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं ने माकपा कार्यकर्ता खलीलुर रहमान की गुमटी को नाले में फेंक दिया और उसके साथ मारपीट भी की. पीड़ित ने बताया कि उसका भाई श्रीरामपुर लोकसभा क्षेत्र के माकपा उम्मीदवार दीप्सिता धर का बूथ एजेंट था. यही कारण है कि उसकी गुमटी में तोड़फोड़ की गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और केंद्रीय बल के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. घटना में किसी के गिरफ्तार होने की खबर नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है