आसनसोल.
माकपा उम्मीदवार जहांआरा खान ने मंगलवार को अपना नामांकन जमा किया. माकपा और कांग्रेस के नेता व समर्थकों ने इस दौरान अपना शक्ति प्रदर्शन किया. आसनसोल बीएनआर मोड़ से भव्य रैली निकली, जो एचएलजी मोड़ पर आकर समाप्त हुई. सुश्री खान ने चार सेट नामांकन जमा दिया. एक नामांकन में प्रस्तावक रुनु दत्ता, दूसरे में पार्थ मुखर्जी, तीसरे में तापस कुमार सिन्हा और चौथे में चंडी चरण बनर्जी प्रस्तावक थे. उम्मीदवार ने काजोड़ा इलाके के निवासी प्रवीर मंडल को अपना इलेक्शन एजेंट नियुक्त किया. दो बार की विधायक रह चुकी सुश्री खान के पास रहने को अपना कोई मकान नहीं है. रानीगंज में एक गैर कृषि जमीन का टुकड़ा है. जिसकी वर्तमान बाजार मूल्य पांच लाख रुपये है. उन्होंने अपने हलफनामे में कहा है कि उनके पास कुल 26,45,764 रुपये की चल संपति है. आर्थिक वर्ष 2022-23 में 2,83,080 रुपये का, वर्ष 2021-22 में 2,92,705 रुपये, वर्ष 2020-21 में 4,11,239 रुपये, वर्ष 2019-20 में 2,70,000 रुपये और वर्ष 2018-19 में 2,64,000 रुपये का आयकर रिटर्न जमा दिया है. उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला न्यू मार्केट थाना कोलकाता में दर्ज है. जिसमें कांड संख्या 95/23 में आइपीसी की धारा 188/283/34 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुआ था.