माकपा कार्यकर्ता पर हमला करने वाला पुलिस के हवाले

तृणमूल कांग्रेस द्वारा माकपा कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे हैं. सूचना पाकर सृजन खुद मौके पर पहुंच कर हमलावर को पुलिस के हवाले किया. यह घटना गांगुली बागान में देखने को मिली. यहां माकपा कार्यकर्ता पर हमला करने वाले को सृजन ने पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 11:21 PM

कोलकाता.

माकपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटना को लेकर जादवपुर सीट से माकपा उम्मीदवार सृजन भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस को घेरा है. उनका आरोप है कि मतदान से पहले तृणमूल कांग्रेस इलाके में दहशत फैलाने में लगी है. तृणमूल कांग्रेस द्वारा माकपा कार्यकर्ताओं पर हमले किये जा रहे हैं. सूचना पाकर सृजन खुद मौके पर पहुंच कर हमलावर को पुलिस के हवाले किया. यह घटना गांगुली बागान में देखने को मिली. यहां माकपा कार्यकर्ता पर हमला करने वाले को सृजन ने पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता का नाम सोमनाथ राउत बताया गया है. हमले में जख्मी माकपा कार्यकर्ता मंगलाचरण ने बताया कि जब वह रात में जब खाना लाने गये, तो उस वक्त सोमनाथ ने उन्हें बूथ पर बैठने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. विरोध करने पर उन पर हमला कर दिया. बाद में घटना की खबर पाकर माकपा समर्थक मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गये. बाद में घटना की खबर पाकर सृजन भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पहल कर अपराधी को पुलिस के हवाले किया.

वहीं, सृजन के इस कदम पर तृणमूल कांग्रेस ने एतराज जताते हुए कहा कि जबरिया पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर इलाके को अशांत करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, सृजन ने कहा कि उनके कार्यकर्ता व समर्थकों पर हमला हुआ, तो वह चुप नहीं बैठेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version