साली से दुष्कर्म व धोखाधड़ी के आरोप में माकपा नेता किया गया गिरफ्तार

आरोपी को भेजा गया पुलिस रिमांड में

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 1:26 AM

दुर्गापुर. शादी का झांसा देकर शाली के साथ शारीरिक संबंध बनाने व लाखों रुपये के जेवरों की ठगी करने के आरोप में कोकओवन थाने की पुलिस ने शेख मतलब अली (52) नामक माकपा नेता को गिरफ्तार किया. सोमवार को आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जहां सुनवाई के पश्चात उसे तीन दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. पकड़ा गया आरोपी थाना क्षेत्र के सागरभांगा स्थित मुस्लिम पाड़ा इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ पीड़ित महिला ने रविवार को भारतीय न्याय संहिता के 64/62/115(3)/316(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कराया था. शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया. शेख मतलब अली दुर्गापुर माकपा के दो नंबर एरिया कमेटी का सचिव है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता (विधवा महिला) रिश्ते में शेख मतलब की साली लगती है. आरोप है कि महिला के साथ शादी का वादा कर लंबे समय से वह शारीरिक संबंध बना रहा था. उसके बाद शेख मतलब अली ने महिला के घर की मरम्मत के नाम पर आठ भरी सोने के गहने लिये थे. आरोप है कि उसने महिला से शादी करने से इंकार कर दिया था. महिला द्वारा अपने गहने मांगने पर आरोपी गहने लौटा नहीं रहा था. परेशान होकर महिला ने शेख मतलब के खिलाफ कोकओवन थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. हालांकि अदालत में जाने के क्रम में मतलब अली ने कहा कि उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. इस बारे में पुलिस ने कहा कि शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है. मामले की जांच शुरू की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version