रानीगंज.
रानीगंज माकपा एरिया कमेटी द्वारा महंगाई के खिलाफ जुलूस निकाला गया. मौके पर माकपा की ओर से आरोप लगाया गया कि महंगाई को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य के साथ-साथ रानीगंज में भी जिला प्रशासन की तरफ से टास्क फोर्स का गठन किया गया है. टास्क फोर्स के लोग बाजार का दौरा कर रहे हैं लेकिन महंगाई पर अंकुश नहीं लग सका है. टास्क फोर्स के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है. माकपा नेता सुप्रियो राय ने कटाक्ष किया कि टास्क फोर्स के बाजारों का दौरा करने के बावजूद चीजों की कीमतों में कभी नहीं आयी है, चाहे वह फल हो या सब्जी या दवा. किसी भी चीज की कीमत में कोई कमी नहीं आयी है. राज्य सरकार ने लोगों को गुमराह करने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. यह एक्सरसाइज बेकार है. उन्होंने कहा कि एक तरफ केंद्र की सरकार है और दूसरी तरफ राज्य सरकार. दोनों ही सरकारों का एक ही काम है. वह लोगों को बेवकूफ बनाकर अपना वोट हासिल करना चाह रही है. पेट्रोल डीजल की कीमत इतनी बढ़ गई है. लेकिन किसी को कोई चिंता नहीं है. बिचौलिए और टीएमसी के रंगदारी की वजह से चीजों की कीमतें इतनी ज्यादा बढ़ गयी है. आज पश्चिम बंगाल में रोजगार नहीं है. शिक्षित बेरोजगार कोलकाता में राजपथ पर बैठे हुए हैं और बड़ी संख्या में बंगाल के शिक्षित बेरोजगार दूसरे प्रदेशों में जाने को मजबूर हैं. वामपंथियों के जमाने में बंगाल में ही लोगों को रोजगार मिलता था. लेकिन आज वह सब कुछ बंद हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है