तृणमूल प्रत्याशी के भाषण का विरोध करने पर माकपा कार्यकर्ता की पिटाई
बाली के निश्चंदा थाना अंतर्गत दुर्गापुर-अभयनगर एक नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने श्रीरामपुर से तृणमूल उम्मीदवार कल्याण बनर्जी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में माकपा उम्मीदवार दिप्सिता धर के बारे में आपत्तिजनक भाषण देने का विरोध करना माकपा कार्यकर्ता को महंगा पड़ गया.
हावड़ा. बाली के निश्चंदा थाना अंतर्गत दुर्गापुर-अभयनगर एक नंबर ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने श्रीरामपुर से तृणमूल उम्मीदवार कल्याण बनर्जी के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में माकपा उम्मीदवार दिप्सिता धर के बारे में आपत्तिजनक भाषण देने का विरोध करना माकपा कार्यकर्ता को महंगा पड़ गया. भाषण देने का आरोप तृणमूल प्रत्याशी श्री बनर्जी पर था. सभा के खत्म होते ही तृणमूल कार्यकर्ताओं ने माकपा कार्यकर्ता कौशिक दत्ता की पिटाई कर दी. पति को बचाने पहुंची संध्या दत्ता को भी नहीं बख्शा गया. कौशिक के दुकान में भी तोड़फोड़ करने का आरोप है. हालांकि तृणमूल ने घटना से इंकार किया है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम बाली में एक जनसभा का आयोजन किया गया था.सभा को संबोधित करते हुए तृणमूल प्रत्याशी ने माकपा उम्मीदवार दिप्सिता धर का नाम लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं. सभा में माकपा कार्यकर्ता कौशिक दत्ता भी मौजूद थे. उन्होंने इसका विरोध किया. आरोप है कि सभा के खत्म होने के बाद तृणमूल कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर कौशिक दत्त की पिटाई कर दी. साथ ही पति को बचाने आयी पत्नी संध्या दत्ता के साथ भी मारपीट की गयी.खबर पाकर मौके पर पंचायत प्रधान सोनाली चक्रवर्ती पहुंचीं और स्थिति को काबू किया. पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल दंपती को अस्पताल ले गयी. दंपती का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया. घटना की खबर मिलते ही दिप्सिता धर पीड़ित दंपती में मिलने पहुंचीं. उन्होंने कहा कि पुलिस अगर शिकायत दर्ज नहीं करती है, तो आंदोलन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है