12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिधान उद्योग को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ महानगर में क्रेडो उत्कृष्टता केंद्र की शुरुआत

केंद्र सरकार के कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय के तहत परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) की पहल

केंद्र सरकार के कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय के तहत परिधान, मेड-अप और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) की पहल

कोलकाता. केंद्र सरकार के कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय के तहत परिधान, मेड-अप, होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) के नेतृत्व में शुरू की गयी पहल के तहत महानगर में क्रेडो उत्कृष्टता केंद्र की शुरुआत की गयी है. इसे पश्चिम बंगाल में परिधान उद्याेग को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ स्थापित किया गया है. शनिवार को महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एएमएचएसएससी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ ए शक्तिवेल और फादर डॉ डोमिनिक सैवियो, प्रिंसिपल सेंट जेवियर्स कॉलेज कोलकाता (स्वायत्त) और अध्यक्ष, सेंट जेवियर्स कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर एएमएचएसएससी की वरिष्ठ निदेशक स्मृति द्विवेदी, उप निदेशक डॉ अदिकि यादव, संयुक्त निदेशक विपुल वहल, अभिनेत्री सौरासेनी मैत्रा, फ्रेंड्स कम्यूनिकेशन के प्रबंध निदेशक फिरदौसुल हसन, पूर्व मिस यूनिवर्स व क्रेडो की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर उशोशी सेनगुप्ता और पिनाकी रॉय चौधरी, ट्रस्टी, क्रेडो फाउंडेशन उपस्थित थे. इस अवसर को चिह्नित करने के लिए, क्रेडो उत्कृष्टता केंद्र ने परिधान उद्योग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष कौशल विकास कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू की.माैके पर एएमएचएसएससी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ ए शक्तिवेल ने कहा कि इस कार्यक्रम का लक्ष्य घरेलू साज-सज्जा और परिधान विनिर्माण क्षेत्रों में नवाचार और कौशल विकास का समर्थन करना है. सीओइ की प्राथमिक जिम्मेदारी शीर्ष स्तर के प्रशिक्षण और विकास कार्यक्रमों की पेशकश करके कपड़े, मेकअप और घरेलू साज-सज्जा उद्योगों में श्रमिकों की क्षमताओं में सुधार करना है. इस साझेदारी के माध्यम से, एएमएचएसएससी को इस क्षेत्र में कौशल की खाई को पाटने और कर्मचारियों को उनके पदों पर फलने-फूलने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें