14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल: डांसर अमरनाथ घोष की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Crime News: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रहनेवाले अमरनाथ घोष की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. पेशे से वे डांसर थे.

Crime News: बीरभूम (पश्चिम बंगाल), मुकेश तिवारी: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के डांसर अमरनाथ घोष की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक बीरभूम जिले के सिउड़ी थाना क्षेत्र के एबीसीडी रविन्द्र पल्ली के रहनेवाले थे. डेढ़ साल पहले वे अमेरिका गए थे. छत्तीस वर्षीय अमरनाथ की हत्या से इलाके में शोक है.

नहीं हो सका है हत्या के कारणों का खुलासा
बताया जा रहा है कि बीरभूम जिले के सिउड़ी निवासी कलाकार (डांसर) अमरनाथ घोष की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. सिउड़ी थाना क्षेत्र के एबीसीडी रविन्द्र पल्ली निवासी अमर नाथ घोष के पड़ोसी द्वारा खबर मिली है कि इसे लेकर स्थानीय लोगों ने बीरभूम जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत नगर पालिका चेयरमैन आदि को सूचित कर मामले की जानकारी दी है, लेकिन अभी तक घटना को लेकर स्पष्ट रूप से कुछ पता नहीं चल पाया है.

पश्चिम बंगाल : हावड़ा कोर्ट ने मासूम की नृशंस हत्या के मामले में मां और प्रेमी को फांसी की सजा सुनाया

अमरनाथ घोष के चाचा व चाची ने कही ये बात
अमेरिका से अमरनाथ घोष के सहपाठी ने घटना की जानकारी सिउड़ी में दी है. अमरनाथ घोष के चाचा श्यामल घोष और चाची भगवती घोष ने घटना को लेकर बताया कि गुरुवार की शाम अमरनाथ के पीसी ने उन्हें फोन किया था. वह दिल्ली में रहता है. हाल ही में उनके घुटने की सर्जरी हुई है. महिला ने बताया कि अमरनाथ के दोस्त ने उससे फोन पर संपर्क किया. उन्होंने कहा कि अमरनाथ की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. अमरनाथ ने इस बारे में कुछ नहीं बताया कि उसे किसने मारा या क्यों मारा?

डेढ़ साल पहले अमेरिका गए थे अमरनाथ
शुक्रवार की सुबह दोस्त ने अमरनाथ के छोटे चचेरे भाई से दोबारा फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि शव लौटाने के लिए परिवार में किसी के पहचान पत्र की जरूरत है. थोड़ी देर बाद मित्र का दावा है कि किसी दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं है. दाह संस्कार की व्यवस्था अमेरिका करेगा. इसके बाद डांसर के परिजन सिउड़ी में तुरंत पुलिस के पास पहुंचे. डेढ़ साल पहले अमरनाथ अमेरिका गए थे. छत्तीस वर्षीय अमरनाथ घोष की हत्या की घटना से इलाके में शोक है.

छह साल की उम्र से कर रहे थे नृत्य
बताया जाता है कि अमरनाथ ने छह वर्ष की उम्र में नृत्य करना शुरू कर दिया था. वह रवीन्द्र संगीत और रवीन्द्र नृत्य को विदेशों में फैलाना चाहते थे. लगभग कुछ वर्षों तक सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय में डांस टीचर के रूप में काम किया. अमरनाथ के परिवार को उनकी मौत की खबर एक दोस्त से मिली, लेकिन दूतावास से अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है. हालांकि, अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, अमेरिका की एक व्यस्त सड़क पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मृतक अमरनाथ घोष हैं या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें