अपराधियों ने खुद को पुलिस बता वृद्ध को लूटा
उत्तरपाड़ा के बीबी स्ट्रीट में अपराधी खुद को पुलिस बता एक वृद्ध से लूटपाट कर फरार हो गये. यह घटना सोमवार सुबह की है.
हुगली. उत्तरपाड़ा के बीबी स्ट्रीट में अपराधी खुद को पुलिस बता एक वृद्ध से लूटपाट कर फरार हो गये. यह घटना सोमवार सुबह की है. पीड़ित का नाम प्रदीप सरकार है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सोमवार सुबह नदी गये थे. वहां से कुछ सामान खरीदकर घर लौट रहे थे. बीबी स्ट्रीट पर एक व्यक्ति ने उनके पास आया और खुद को पुलिसवाला बताते हुए आइ कार्ड भी दिखाया. उसने कहा कि इलाके में छिनताई की घटनाएं हो रही हैं. इसलिए अपनी अंगूठी उतार कर सुरक्षित रख लें. उसके साथ खड़े एक अन्य व्यक्ति ने गले से चेन भी उतारने को कहा. इसके बाद वृद्ध जब अपनी अंगूठी और चेन उतार जेब में रखने लगा, तो उन्होंने उसे बैग में रखने का सुझाव दिया. इसके बाद वृद्ध का चकमा देकर उसकी अंगूठी व चेन लेकर फरार हो गये. पीड़ित ने बताया कि इस घटना में तीन अपराधी शामिल थे. उन्होंने उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल आरोपियों की पहचान में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है